8 Aug 2025

आज दिनांक 8 अगस्त 2025 को शासन के निर्देशानुसार 2 अगस्त से 8 अगस्त तक चलने वाले 'हर घर तिरंगा अभियान' के प्रथम चरण के अंतर्गत सर्वोदय पीजी कॉलेज घोसी, मऊ में रंगोली प्रतियोगिता एवं तिरंगा राखी प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्या प्रोफेसर वंदना पाण्डेय के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा रंगोली एवं चित्रकला के माध्यम से तिरंगे को आकर्षक ढंग से सजाया गया तथा विविध कलाकृतियां उकेरी गई। प्रतिभागियों ने अपनी सुंदर रंगोली के माध्यम से देशभक्ति, जन जागरण एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण संदेश प्रसारित किया। इस प्रदर्शनी का अवलोकन महाविद्यालय के समस्त शिक्षक गण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक किया। इस अवसर पर डॉ संजय कुमार राय, डॉ नवनीत उपाध्याय, डॉ धनंजय शर्मा, संतोष कुमार राय, डॉ वंदना पांडेय, अजय मिश्र, नितिल श्रीवास्तव, चंदन मिश्र, अमरनाथ जयसवाल, वंदना यादव, राहुल त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।