Contact Us

  • Vandana Pandey (Principal)
  • Sarvodaya P.G. College, Ghosi, Mau,U.P. India
  • +91-9889449234,
  • www.spgcghosi.org.in
  • Sarvodaypgcollege01@gmail.com
  • सड़क सुरक्षा : जीवन रक्षा

    आज दिनाँक 25/07/2023 को सर्वोदय पी. जी. कॉलेज घोसी, मऊ में उ.प्र. सरकार के आदेशानुसार सड़क-सुरक्षा पखवाड़ा के लिए महाविद्यालय प्रांगण में सैकड़ों छात्र-छात्राओ के द्वारा सड़क सुरक्षा रैली निकाली गयी तथा सड़क-सुरक्षा जागरूकता गोष्ठी का आयोजन हुआ।
    जागरूकता कार्यक्रम (गोष्ठी) का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. वंदना पांडेय ने बताया कि सड़क-सुरक्षा केवल अपने लिए नहीं दूसरों के लिए भी जरूरी है। हम जानकार हैं तो खुद की सुरक्षा कर सकते हैं, जरूरी है कि सामने से आ रहे वाहन चालक को भी इसकी जानकारी हो। इसके लिए यह जानकारी दूसरों तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी का एक हिस्सा है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन करने की बात कही और बताया कि प्रत्येक व्यक्ति राष्ट्र के लिए एक मानव संसाधन है उसकी क्षति राष्ट्र की क्षति है। कार्यक्रम का संयोजन कर रहे डॉ शैलेन्द्र पांडेय ने कहा कि रोड सेफ्टी सरकार की प्राथमिकता है इसलिए सड़क और यातायात के नियमों का पालन करते हुए प्रत्येक व्यक्ति वाहन चलाये तथा बाइक चलते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय शीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें। कार्यक्रम के सहसंयोजक श्री संतोष कुमार राय ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है। लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए इसे यूँ न गवाएं। इसके अलावा गाड़ी चलाते समय ओवरटेक से बचें। बी. ए. तृतीय वर्ष के छात्र सत्यम पाण्डेय व बी. ए. तृतीय वर्ष की छात्रा अंजलि तिवारी व अन्य छात्र-छात्राओं ने भी इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा को लेकर अपने अनुभव साझा किए।
    इस क्रम में सड़क-सुरक्षा को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन को भी संस्तुति दी गई जिसमें विद्यार्थियों के बीच चित्रकला, पोस्टर, पेंटिग, रंगोली, लेखन, कविता, स्लोगन, दोहा, चौपाई व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर इस जागरूकता कार्यक्रम को और विशिष्ट बनाने की बात की गई। ये कार्यक्रम 31 जुलाई तक सम्पन्न होंगे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या प्रो. वंदना पांडेय ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों के पालन करने के लिए शपथ दिलाई।
    इस अवसर पर डॉ शबीना अंजुम, डॉ संजय राय, डॉ विवेक यादव, डॉ सत्येंद्र कांत मौर्य, डॉ धनंजय शर्मा, श्री उदय प्रताप , श्री कर्म वीर सिंह आदि अध्यापक उपस्थित रहे।