Contact Us

भूजल संरक्षण जीवन रक्षण

आज दिनांक 19/07/2023 को "भूजल सप्ताह (16 से 22 जुलाई 2023)" के अंतर्गत सर्वोदय पी. जी. कॉलेज में 'भूजल संरक्षण जीवन रक्षण' विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत डाॅ संजय राय,असि. प्रो., समाजशास्त्र ने छात्र-छात्राओं को भू-जल संरक्षण की शपथ दिलाई व भूजल सप्ताह मनाए जाने के कारणों पर चर्चा की। डॉ. विवेक यादव, असि. प्रो. समाजशास्त्र ने विभिन्न आँकड़ो के साथ दैनिक जीवन में जल के दुरुपयोग के विभिन्न रूपों व उसके रोकथाम पर बृहद चर्चा की। डॉ. धनञ्जय शर्मा, असि. प्रो. हिंदी, ने अपने वक्तव्य में बताया कि अधिक से अधिक वाटर हार्वेस्ट़िग प्लांट, पिट, तालाब, पोखर, कुएं के साथ ही जल के विभिन्न श्रोतों के माध्यम से वर्षा जल संचयन कर भू जल को पूरा करने की आवश्यकता है। बी ए तृतीय वर्ष के छात्र देवेंद्र पांडेय ने सिंचाई तथा दैनिक जीवन में जल संरक्षण के महत्व पर बात की तथा एम. ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा सुनिधि चौहान ने औद्योगिक कारणों से होने वाले जल प्रदूषण की समस्याओं पर अपनी बात रखी।
कार्यक्रम की समाप्ति पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो वंदना पांडेय ने जल- संरक्षण को मिशन बनाने को लेकर प्रेरक बातें कहीं तथा छात्र-छात्राओं को साधुवाद दिया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ शैलेन्द्र पांडेय एवं सहसंयोजक डॉ धनञ्जय शर्मा ने छात्र-छात्राओं को जल संरक्षण हेतु समाज मे जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय राय जी ने किया। डॉ अमरजीत, डॉ सत्येंद्र कांत मौर्य, डॉ जुबैर आलम, श्री उदय प्रताप , श्री कर्म वीर सिंह आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया तथा महाविद्यालय के श्री चंद्रकेश पांडेय, श्री रामभुवन यादव, श्री मनोज, श्री संजय आदि ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया।