राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती

कासर्वोदय पी०जी० कॉलेज घोसी मऊ में शैक्षिक सहसैक्षिक एवं परिषद समिति के तत्वावधान में आज दिनांक 02 /10/2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर 'महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के सपनों का भारत' विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। उपर्युक्त दोनों राष्ट्र नायको के जयन्ती के उपलक्ष्य में सर्वप्रथम गांधी जी एवं शास्त्री जी तथा अन्य महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण किया गया। तदुपरान्त आयोजित भाषण प्रतियोगिता में वीणापाणि मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात् छात्रा अंजली तिवारी ने सरस्वती वंदना तथा छात्र आलोक ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस भाषण प्रतियोगिता में अधिक संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी छात्र-छात्रों ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए भारत की स्वतंत्रता में उनके योगदान को रेखांकित करते हुए उनके सपनों के भारत के विषय में अपना विचार व्यक्त किया। उपर्युक्त प्रतियोगिता में अमृता पाण्डेय बी० ए० पंचम सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, खुशी कुमारी बी० ए० पंचम सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान, अंजली तिवारी एम०ए० प्रथम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान तथा शिव कुमार बी० एससी०( एजी०) प्रथम सेमेस्टर एवं नन्दिनी पाण्डेय बी० ए० पंचम सेमेस्टर ने शान्त्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० वन्दना पाण्डेय ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के प्रेरक प्रसंगों द्वारा छात्रों को उद्बोधित एवं प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० संजय राय ने किया। इस अवसर पर डॉ० राजीव मिश्र, डॉ० जुबैर आलम, डॉ० धनंजय शर्मा, श्री नितिन श्रीवास्तव आदि शिक्षक तथा अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान हुआ और छात्रों को मिष्ठान्न वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।