Contact Us

युवा उद्यमिता कार्यक्रम के अन्तर्गत आविष्कार फाउंडेशन द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन सर्वोदय पी जी कॉलेज, घोसी, मऊ परिसर में किया गया जिसमें विद्यार्थियों को उद्यमिता की अवधारणा से परिचित कराते हुए स्वयं का उद्यम कैसे आरम्भ किया जाए, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। फाउंडेशन की ओर से कार्यशाला को संबोधित करते हुए फाउंडेशन के मैनेजर सिद्धान्त राज ने कहा कि प्रत्येक उद्यम की शुरुआत किसी न किसी समस्या से होती है। समस्या का निराकरण ही उद्यमिता को जन्म देता है। उन्होंने बताया कि एक सफल उद्यमी बनने के लिए विभिन्न चरणों जैसे – समस्या की पहचान, उद्यम का सही नामकरण, उद्यम प्रारम्भ करने हेतु आवश्यक संसाधन , मार्केटिंग, फाइनेंशियल प्लैनिंग आदि की जानकारी अत्यन्त आवश्यक है ।उक्त कार्यशाला में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया तथा दी गई जानकारी से लाभान्वित हुए। इस अवसर पर आविष्कार फाउंडेशन टीम की सदस्य शिखा जी एवं महाविद्यालय के शिक्षक डॉ संजय कुमार राय, डॉ राजीव मिश्र, डॉ सत्येंद्रकांत मौर्य ,डॉ धनंजय शर्मा, डॉ नवनीत उपाध्याय, श्री संतोष कुमार राय एवं महाविद्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।